जिंदगी में हम
वही चाहते हैं
जो हमें नहीं मिलता है
लेकिन हम भी
वही मांगते हैं
जो हमें बड़ी मुश्किल
से मिलता है
तलाश में यादों के संग
हम यूं ही चलते गए
अहसास इस बात का
अहसास इस बात का
कि हम मुस्कराते रहें
कहीं हमें रुकावटें तो
कहीं हवायें रोक लेती हैं
जहाँ हम स्थिर हैं
हमेशा स्वयं को
दूसरों से अलग देखना
उदासी है जो चाहत में
बदल जाता है ।
बदल जाता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें