हर पहलू जहाँ महक
चेहक कर कदमों से
खुलते हैं ताजगी के
राग ठनक कर प्रभात
के संग सुप्रभात !
शुरू होता है दिन का
आगाज जहाँ से शुरू
होते हैं व्यस्तता के
दौर, पनपते हैं नये
सवाल और खोजते हैं
कागज के पन्ने कलम
से सिमट कर रह जाते हैं
और शुरू हो जाता है
छंदों के उद्वेलित मनोभाव
अभिव्यक्ति के छलावे
सिमट कर रह जाते है
चंद शब्दों की परिभाषा |
बहुत सुन्दर............
जवाब देंहटाएंअनु