जिंदगी है अनमोल
जियो खुशी से भर कर
मुश्किलों का सामना
है जिंदगी
जिसने किया डटकर सामना
वही हासिल कर सका जिंदगी
का सही सोपान
कभी हमें कठिन तो कभी
टेढ़े-मेढ़े रास्तों से गुजरना
पड़ता है
संकट के वक्त बुरे कर्मों से
हटकर सचाई के मार्ग से
ही हासिल होता है
जिंदगी का सही सोपान
खटी-मीठी यादों के सहारे
ही मिलती है सफलता की
सीढ़ी
जियो खुशी से भर कर
मुश्किलों का सामना
है जिंदगी
जिसने किया डटकर सामना
वही हासिल कर सका जिंदगी
का सही सोपान
कभी हमें कठिन तो कभी
टेढ़े-मेढ़े रास्तों से गुजरना
पड़ता है
संकट के वक्त बुरे कर्मों से
हटकर सचाई के मार्ग से
ही हासिल होता है
जिंदगी का सही सोपान
खटी-मीठी यादों के सहारे
ही मिलती है सफलता की
सीढ़ी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें