19 अगस्त 2011

नया दौर है

इस नये दौर में
बस समझना बाकि
रह गया है

अहसास  नये दौर का
कि  किस तरह कदम
आगे बढे

अहसास  इस बात
का कि अकेलेपन की
जगह अपनापन

कहीं न कहीं मौजूद हो
एक नया दौर है |










1 comments:

  1. नमस्‍कार। आपके ब्‍लोग पर आ कर अच्‍छा लगा। आप हिमाचल प्रदेश के शौकिया ब्‍लागर हैं। हि‍मधारा हिमाचल प्रदेश के शौकिया और अव्‍यवसायिक ब्‍लोगर्स का मंच है आप हिमधारा को अपना रचनात्‍मक सहयोग दे सकते है । आपसे आग्रह है कि आप अपना और अपने मित्रों का ब्‍लोग हिमधारा के संकल्‍कों पर निम्‍नानुसार पंजीकृत करवाए जिससे आपकी रचनाएं ज्‍यादा पाठकों तक पंहुच सके। आपका यह प्रयास हिमधारा को प्रोत्‍साहित करेगा ! हिमाचल के सभी ब्‍लोगर्स के लिए- 1 हिमाचली ब्‍लोगर्स हिमाचल के सभी ब्‍लोगर्स के लिए- 2हिमाचली ब्‍लोगर्स साहित्यिक ब्‍लोग्‍स के लिए साहित्‍य सुंगध समाचारों पर आधारित ब्‍लोग/ साईट के लिए संवाद ब्‍लोगिंग की तकनीकी जानकारी के लिए ब्‍लोगिंग टिप्‍स ! आशा है आप सहयोग देर प्रोत्‍साहित करेंगे। किसी भी जानकारी के लिए आप हिमधारा से नि:संकोच सम्‍पर्क कर स‍कते हैं। आपको शुभकामनाये
    हिमधारा

    जवाब देंहटाएं