अनुभूतियों के विस्मृत-अविस्मृत पल जो कि अबाध गतिविधियों के साथ अग्रसर होता है |
31 जुलाई 2012
बारिशों के अफ़साने
बीते हुए यादों में
सामना होते हुए
हर समय रिमझिम
बारिशों के अफ़साने
महकते हुए
चहलकदमी में
कुछ जुड़ते हुए
कहीं कुछ हटते हुए
मोनसून के रंगरूप
लिये बारिशों के
अफ़साने चहलकदमी के
संग रंगों राग
भी हो मौसम के अफ़साने ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें