21 मई 2013

जिंदगानी सूनी सी लगती है,
जब कभी भी हम किसी के बारे में सोचते है|

जब कोई हमारे पास नहीं होता है,
जिंदगी हसीन होती है जब किसी से मुलाकात होती है|

वीरान से जिंदगी का सफ़र खुशनुमा होता है,
किसी के आहट आने से साँसे थम सी जाती है|

लेकिन आँखें झुक जाती है,
जब कभी किसी से मुलाकात होती है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें