पिछली बातें अधूरी है
फिर भी दिन अभी बाकि है
जो भी हमेशा के लिए अधूरा रहा
अगर पूरा हो ये जरूरी है
फिर भी कोई उमंग रखे तो
रफ़्तार में दिन बाकि है
एक लक्ष्य जो मेरे सामने बाधा
बन रही है उमंगों से भर जाये
हर कोशिश में विफलता के बीच
आज भी किसी मंजिल की ओर चलते हैं|
फिर भी दिन अभी बाकि है
जो भी हमेशा के लिए अधूरा रहा
अगर पूरा हो ये जरूरी है
फिर भी कोई उमंग रखे तो
रफ़्तार में दिन बाकि है
एक लक्ष्य जो मेरे सामने बाधा
बन रही है उमंगों से भर जाये
हर कोशिश में विफलता के बीच
आज भी किसी मंजिल की ओर चलते हैं|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें