12 सितंबर 2012

इंतजार

 इंतजार जैसा घडी
 की सुई चक्र दर चक्र
 घूमता है

 इंतजार मिलन की
 घडी के लिये
 झूलता झूला इधर
 -उधर एक छोर से दूसरे
 बहुत कठिन है

 इंतजार
 की घडी, पल-पल
 झूलता रहता है ।

उलझन में पहुँचाने

अगर न हो साथ हर बात की

कीमत चुकानी पड़ती है

इस कदर क्यों उदास रहते हैं

कहीं किसी सोच में डूबे तो नहीं हैं

धूप-छाँव तो नहीं

जहाँ सोच बदल जाता है

बात-बात पर रूठना ओर

कोई हल नहीं निकल पाना

बड़ा अजीब सा लगता है

इस कदर बातों में उलझन

छा जाये तो हर छवि अलग सी दिखती है

अक्सर सोचने पे मजबूर होना पड़ता है

निराश होकर

बातों पे न हो दम तो ही जान पड़ता है

हर घडी जिसमे पहचान की कमी हो

फर्क बस इतना है जब उदासी की छवि

झलक जाती है|